Breaking Newsबिहार

Bihar News–सोए हुए हालत में वृध्द की गला रेतकर हत्या,मचा कोहराम

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर

हाजीपुर/ महनार(वैशाली)जिले के महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर बघनोचा गांव में एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गई।हत्या की खबर से सनसनी फैल गई।मृतक की पहचान विश्वनाथ राय के रूप में हुई है।जो बघनोचा के पेठिया मालिक बताए जा रहे हैं।घटना के बारे में सूत्र बताते हैं कि मृतक अपने पेठिया पर ही रात को सोने चले गए थे।सुबह में लोगों ने देखा कि खून बह रहा है।

घटना की खबर सुनकर लोगों की भीड़ लग गई और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।मृतक के बेटे ने बताया कि रोज की तरह पिता पेठिया पर रात को खाना खाने के बाद चले गए और वह अपने ठेले पर ही सो गए।सुबह में हल्ला हुआ कि पेठिया पर मेरे पिता को गला रेतकर मार दिया गया है।पुलिस को सूचना दी गई है।पुलिस सूचना पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।घटना से महनार क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Bihar News--Old man murdered by slitting his throat while he was sleeping, created chaosलोगों ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं और कहा कि इन दिनों न जाने वैशाली में क्या हो गया है।हर रोज हत्या की खबर से लोगों में दहशत छाया है।वहीं पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।वहीं मृतक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स