Bihar News-अप्रवासी भारतीय पुत्र ने अपने पिता समाज सेवी स्वर्गीय चंद्रशेखर प्रसाद की तीसरी पुण्यतिथि मनाई

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर: राजापाकर प्रखंड मुख्यालय के चित्रगुप्त नगर निवासी स्वर्गीय चंद्रशेखर प्रसाद उर्फ तारिणी बाबू की तीसरी पुण्यतिथि उनके आदम कद स्थापित प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
मालूम हो कि स्वर्गीय चंद्रशेखर बाबू के छोटे पुत्र और प्रवासी भारतीय डॉ जनार्दन कुमार ने अपने स्वर्गवासी पिता की आदमकद प्रतिमा राजा पाकर हाई स्कूल चौक पर स्थापित की है ।आज तीसरी पुण्यतिथि पर क्षेत्र के गण मान्य लोगों ने उपस्थित होकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया तथा कहा कि स्वर्गीय तारिणी बाबू समाजसेवी के साथ भूमि दाता भी है।इन्होंने अपनी भूमि दान देकर मध्य विद्यालय राजा पाकर खुलवाया जो आज आदर्श मध्य विद्यालय गवर्नमेंट मिडिल स्कूल के रूप में अवस्थित है।जहां इस क्षेत्र के लाखों बच्चे पढ़कर अच्छे-अच्छे मुकाम पर हैं। इसी विद्यालय से डॉक्टर जनार्दन भी वर्ग 7 तक की शिक्षा पाई और आज विदेश में कार्यरत है।वही शिक्षाविद चतुर्भुज नारायण सिंह ने कहा कि सच्ची मायने में यही श्रद्धांजलि है। उन्होंने ऐसे कार्य करने के लिएअप्रवासी भारतीय डॉक्टर जनार्दन कुमार को हृदय से धन्यवाद दिया।
इस मौके पर अप्रवासी भारतीय डॉक्टर जनार्दन कुमार, बड़े भाई प्रेम शंकर प्रसाद मध्य विद्यालय राजापाकर के संस्थापक शिक्षक मोहम्मद शाहिद 90 वर्ष समेत पौत्र रामनाथ कुमार सगे संबंधी समेत स्थानीय लोगों में ओंकारनाथ गुप्ता वकील राय सेवानिवृत शिक्षक, मोहम्मद कमरे आलम संतोष वर्मा पत्रकार, गौरी शंकर प्रसाद चंदन कुमार पंकज शाह समेत दर्जनों लोग उपस्थित हुए।