संवाददाता आशीष कुमार
इटावा क्षेत्र के गांव हरदासपुर में सतीश कुमार के घर में19 तारीख को जो आग करीबन 4: बजे लगी थी उसमें सतीश कुमार की भैंस जो पूरी तरह जल गई और सतीश कुमार की पत्नी भी जल गई थी जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था मौके पर कई पार्टियों के पदाधिकारी पहुंचे थे घटना को देखकर पदाधिकारियों ने सतीश को हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया था। लेकिन वह विश्वास केवल सांत्वना देने के लिए था। आज भी घटना के कई दिन हो जाने के बाद भी सतीश के यहां कोई भी मदद नहीं पहुंची और ना ही किसी प्रकार की प्रशासन के द्वारा मदद पहुंची ,अब तो हालत यह है कि गृहस्थी का गुजारा भी बड़ी मुश्किल से हो रहा है। और जो भैंस जल गई थी। उसका इलाज भी कराने में काफी दिक्कतें आ रही हैं ।जिस कारण गृहस्थी की नैया डूबती सी नजर आ रही है।
प्रशासन की कई अधिकारियों की जांच टीम पहुंची और अपनी आख्या देकर भी परिवार को कोई भी मदद देने नहीं पहुंचा।