Bihar news ड्रग्स के साथ दो नेपाली युवको को नेपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता. मोहन सिंह
बेतिया इंडो नेपाल सीमावर्ती जिला नवल परासी के कावोसती पुलिस ने जांच अभियान के तहत दो बाइक सवार युवकों को प्रतिबंधित दवा के साथ गिरफ्तार कर लिया है । कावोसती चौकी के पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन सिंह ने बताया कि आज सुबह से पृथ्वी राजमार्ग पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था । इसी क्रम में मोटरसाइकिल सवार दो युवको को असमान्य गतिविधि करते देख जांचकर्ताओं को शक हुआ । उन दोनों युवकों की बाइक को रोकर जांच की गई तो डिक्की में छुपाकर रखे गए प्रतिबंधित दवा नुफिन 70 एंपुल, फेनार्गन 70 एंपुल तथा डाई जोपन 70 एंपुल बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक चितवन के रत्ननगर निवासी 20 वर्षीय सिमोन महतो तथा 28 वर्षीय नीरज गुरुंग के रूप में पहचान की गई है । बतादें की हिरासत में लिए गए युवकों से इनके ड्रग्स नेटवर्क के बारे मे पुछताछ की जा रही है। बताते चले कि आजकल यूवा वर्ग नशे की लत में लिप्त तो हो ही गए हैं,साथ ही इनमें से कुछ यूवक अब बड़े बड़े होटलों एवम रिसोर्ट्स में ड्रग्स कुरियर का काम भी करने लगें है। क्योंकि इस काम के उन्हें ज्यादा पैसे मिलते हैं ।.