Bihar. News: विकास योजनाओं के उत्तम कार्यान्वयन के लिए रचनात्मक जनसहयोग की दरकार: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया: नगर निगम के वार्ड 27 बानूछापर के राजेश सोनी के घर से मेन रोड कुल 5.83 लाख से निर्माणाधीन पीसीसी सड़क और नाला निर्माण में अवरोध की शिकायत पर पहुंचीं नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने समस्याओं के निदान में लाभुक लोगों की निगरानी और सहयोग को जरूरी बताया।
उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के उत्तम कार्यान्वयन के लिए रचनात्मक जनसहयोग की दरकार होती है। पूर्व स्वीकृत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यान्वयन में अवरोध की जानकारी लेने के बाद उन्होंने कहा की सार्वजनिक और सरकारी सुगम सड़क की सुविधा पाने के लिए इसमें सबका सहयोग जरूरी है। सड़क की पट्टी का अतिक्रमण हो जाने से नाला निर्माण के अवरोध को स्थानीय लोगों द्वारा मिल बैठ कर निदान कर लेने के श्रीमती सिकारिया के अनुरोध का स्थानीय लोगों ने भरपूर स्वागत किया। इससे पहले श्रीमती सिकारिया ने कहा कि बिना नाला के बनी पीसीसी सड़क ज्यादा टिकाऊ नहीं रह पाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद के जरूरी सभी विकास कार्य के लिए आवश्यक राशि नगर निगम प्रशासन से मुहैया कराएगा। इसका स्थानीय लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इसके साथ ही बानूछापर वार्ड 27 में जारी पीसीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य का उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण करवाने निर्देश देने के साथ लोगों से मानक निर्माण के निगरानी का अपील भी किया। मौके पर वार्ड 27 के पार्षद इंद्रजीत यादव मुस्तैदी से मौजूद रहे।