Breaking Newsबिहार

Bihar News-एनडीआरएफ टीम ने मॉक ड्रिल कराकर लोगो को किया जागरूक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।

आपदा आने पर उसकी वचाव, सुरक्षा,सावधानी बरतने की एनडीआरएफ की टीम ने दी जनकारी

सोनपुर । सोनपुर के कालीघाट स्थित एनडीआरएफ पटना की टीम ने शुक्रवार को पहुंचकर उपस्थित लोगों को पानी में डूबने से बचाव, सुरक्षा ,सावधानी के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल कराकर लोगो को जागरूक कराया ।Bihar News-NDRF team made people aware by conducting mock drill

एनडीआरएफ के टीम द्वारा बताया गया है कि किस तरह से प्राकृतिक आपदा बाढ़ तथा नाव की दुर्घटना के दौरान लोगों को डूबने से कैसे बचना चाहिए। आपदा आने पर किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है और किस तरह से डूबे हुए व्यक्तियों को बचाव की जाती है । उक्त बात की जानकारी देते हुए एनडीआरएफ की इंस्पेक्टर रणविजय कुमार सिंह ने बताया कि बंबू राफ्ट , बोतल राफ्ट, ड्राम राफ्ट, नारियल रफ्त सहित अन्य तरह से डूबे हुए व्यक्ति को बचाया जा सकता है। आपदा आने पर उसकी वचाव, सुरक्षा,सावधानी बरतने की जनकारी दी गयी साथ ही एनडीआरएफ के टीम द्वारा किस तरह से आपदा आने पर वे अपने कार्यों को पूरी तत्परता के साथ कार्य करते हैं इसका भी जानकारी उन्होंने मॉक ड्रिल कराकर उपस्थित लोगों को दिखाया ।Bihar News-NDRF team made people aware by conducting mock drill

इस मौके पर एनडीआरएफ के अशोक कुमार, अमित कुमार ,उमेश कुमार, पप्पू कुमार, कृष्ण मोहन सिंह ,राजेश कुमार ,रंजन कुमार गोरखनाथ,सिकंदर, प्रवीण, कौशल किशोर,संत कुमार सहित सोनपुर अंचल कर्मी वेदप्रकाश कुमार , समाजसेवी लालबाबू पटेल, रविन्द्र नाथ चौरसिया मौजूद है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स