Bihar News-राजस्व कैंप में अभी तक भूमि से जुड़े 10,000 से अधिक मामले निष्पादित
संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।
हाजीपुर, 12जुलाई।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर वैशाली जिला के सभी पंचायत में पांच जुलाई से राजस्व कैंप लगाया जा रहा है। इसमें दाखिल खारिज परिमार्जन, दाखिल खारिज, भूमि विवाद, अतिक्रमण आदि जुड़े कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है। यह कैंप सभी अंचलों के सभी पंचायत हल्का में 18 जुलाई तक चलेगा।
वैशाली के विभिन्न पंचायत हल्का में लगाए गए राजस्व कैंप में अभी तक भूमि से जुड़े 10,000 से अधिक मामलों का निबटारा हो चुका है। इसमें आधार सीडिंग के 8064 मामलों, दाखिल खारिज के 582 मामलों ,अभियान बसेरा अंतर्गत भूमि सर्वेक्षण के 122 मामलों और परिमार्जन के 299 मामलों का निष्पादन किया गया।
इस कड़ी में दिनांक 13 जुलाईको हाजीपुर के दिग्गी कला (पूर्वी), अरोड़ा, वैशाली के मोहम्मदपुर, लालगंज के सररिया पौडा मदन सिंह, बिदुपुर के कठौलिया, चेचर ,राघोपुर के वीरपुर, पटेधी बेलसर के मिश्रौलिया अफजलपुर, भगवानपुर के मोहम्मदाबाद, जहांगीर पटेरा,महुआ के जलालपुर गंगटी, मांगुराही, गोरौल के रसलपुर तुर्की ,जंदाहा के बसंतपुर ,रसूलपुर पुरुषोत्तम, पातेपुर के अबाबकपुर कोडही, मौदह बुजुर्ग, हरलोचपुर सुकी ,चेहराकला के अख्तियारपुर सेहान, मथना मिलिक, राजापाकर के लांगुराव बिलंदपुर, बैकुंठपुर, महनार के गोरीगामा, सहदेव बुजुर्ग के मुरौवतपुर और देसरी के भेखनपुरा पंचायत/हल्का में राजस्व कैंप का आयोजन किया जाएगा।