Bihar News बालमुकुन्द सुपर स्टील के वितरक मां वैष्णो ट्रेडर्स ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के बेतिया चनपटिया मार्ग स्थित जमुना इन के सभागार में बालमुकुन्द सुपर स्टील के वितरक मां वैष्णो ट्रेडर्स के संचालक विमल गुप्ता के द्वारा रंगारंग रंगों की होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जयसवाल भी उपस्थित होकर समारोह की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नौतन विधायक नारायण साह भी उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर आयोजकों ने सम्मानित किया
।
होली मिलन समारोह में आए अतिथियों, कंपनी के अधिकारियों और अन्य प्रबुद्ध गणमान्यों ने दीप प्रज्जवलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रंगों के त्योहार होली के मिलन समारोह में भी देश प्रेम के रंग को उपस्थित लोगों ने नहीं भुलाया और राष्ट्र गान के साथ वंदेमातरम और भारत माता की जयकार कर अखंड भारत के प्रेम रुपी रंग का परिचय दिया। कार्यक्रम के दरम्यान बालमुकुन्द सुपर स्टील के अधिकारी के द्वारा कंपनी और प्रोडक्ट की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बिजनेस एचीवमेंट पूरा करने वाले डीलरों की घोषणा की, जिन्हें मंच पर सम्मानित और उनके एचीवमेंट करने को लेकर इनाम की प्रतीक चिह्न दिया गया। एचीवमेंट पाने में शहर के प्रसिद्ध स्टील व्यवसायी अशोक कन्नोडिया और राय ट्रेडर्स को डेढ़ टन का दो दो एसी दिया गया।
उपस्थित डीलरों और गणमान्यों के लिए मनमोहक नृत्य और रंगीन अबीरों की होली मिलन समारोह का कार्यक्रम घंटों चलता रहा। जहाँ स्वादिष्ट व्यंजन की भी व्यवस्था रही। मां वैष्णो ट्रेडर्स के होली मिलन कार्यक्रम में आपसी भाईचारा का पूरा रंग देखने को मिला। रमजान के माह में होली मिलन समारोह में हिन्दू व्यवसायी के साथ मुस्लिम व्यवसायी भी पूरे उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम का मजा लिया।
वहीं होली मिलन समारोह के इस मंच से डाॅ संजय जयसवाल और नौतन विधायक नारायण साह ने तमाम जिलावासियों को होली की शुभकामनाएं दी और आपसी सौहार्द में पूरे उत्साह के साथ होली और ईद मनाने का अपील किया।
मौके पर अमित अग्रवाल, उमेश सिंह, विनित गुप्ता, अजय गुप्ता, संजय राय, अभय कुमार, विशाल कुमार, उत्कर्ष कुमार, अनुराग कुमार, रामनगर के डीलर चौधरी जी, विवेक जी के साथ बालमुकुन्द सुपर स्टील के 300 डीलर उपस्थित रहें।