Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बीपीएल परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के लिए है कबीर अंत्येष्ठि योजना:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बिहार सरकार अपने समाज कल्याण विभाग के द्वारा समाज कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का संचालन करता है। इन योजनाओं में शामिल बिहार कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना भी शामिल है। जिसका उद्देश्य राज्य के बीपीएल परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड धारकों के परिवारों के लिए बिहार कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना दी गयी है।

Bihar News Kabir Funeral Scheme is for improving the living standards of BPL families: Garima बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर इस योजना के तहत तीन तीन हजार रुपए की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की जाती है। चाहे मृतक की उम्र कुछ भी हो। इस योजना से उन्हें लाभ मिलेगा। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित इस योजना की देखरेख नगर विकास एवं आवास विभाग करता है।Bihar News Kabir Funeral Scheme is for improving the living standards of BPL families: Garima

नगर निगम कार्यालय में मौके पर उपनगर आयुक्त गोपाल कुमार, अनुराग बरनवाल, साहेब अली की उपस्थिति में वार्ड संख्या 9 के सात मृतक के परिवार वालों को तीन-तीन हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स