Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News सबको समानता, न्याय, स्वतंत्रता की गारंटी वाले हमारे संविधान के मूल्यों की संरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भारतीय गणतंत्र दिवस पर नगर निगम कार्यालय परिसर में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने झंडोत्तोलन किया। समारोह में नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, नगर पार्षद गण के साथ भारी संख्या में गणमान्य लोग शामिल रहे।

Bihar News It is the responsibility of all of us to protect the values ​​of our constitution that guarantees equality, justice and freedom to all: Garima

इस मौके पर महापौर ने कहा कि सबको समानता, न्यायऔर स्वतंत्रता प्रदान करने वाले हमारे संविधान और उसके महान मूल्यों की संरक्षा संवर्द्धन हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। इसके बाद पार्षदगण को तिरंगा गमछा भेंट कर सबका मुंह मीठा कराया। इससे पूर्वराज ड्योढी के नजरबाग पार्क और ऐतिहासिक पिंजरापोल गौशाला में भी समारोह पूर्वक झंडोत्तोलन करने के बाद उपस्थित गणमान्यजन को स्थानीय नगर पार्षद रोहित सिकारिया के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।Bihar News It is the responsibility of all of us to protect the values ​​of our constitution that guarantees equality, justice and freedom to all: Garima

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स