Bihar News : संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र की धन्यवाद यात्रा करके जताने जाऊंगी जनता का आभार: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर निगम की पहली निर्वाचित मेयर गरिमा देवी सिकारिया जल्दी ही अपने निर्वाचन क्षेत्र की धन्यवाद यात्रा करेंगी। श्रीमति सिकारिया ने बताया कि प्रशासन की वैधानिक पाबंदी धारा 144 की निषेधाज्ञा के कारण मेरा मन सबसे मिलने के लिए तत्पर रहते यह कार्य संभव नहीं हो सका। वैसे मैंने कल कहा भी है कि मेरी जीत नगर निगम की समस्त जनता जनार्दन की जीत है।
मैं हर श्रेष्ठ का सम्मान और अन्य को स्नेह करने की सोंच रखने वाली हूं। मेरी प्रतिद्वंद्विता स्वयं से है। मैं जनता के विश्वास पर खर्रा उतरने के लिए पहले भी बेहतर विकास कार्य और सेवा करने की कोशिश करूंगी। आप जनता जनार्दन से सादर प्रार्थना है कि आप मेरी जीत को किसी की भी हार के रूप में वर्णित नहीं करें। यह केवल और केवल आप सबकी जीत है। आप सबकी इस जीत से मेरे आजीवन समाज सेवा के संकल्प को और उर्जा मिली है।