Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News लाखों की भीषण चोरी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बानुछापर ओपी क्षेत्र अंतर्गत चोरों‌ ने एक घर का ताला काटकर करीब सात लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर लिया है ।यह चोरी की वारदात सोमवार की रात की बताई जाती है।

Bihar News लाखों की भीषण चोरी
इस भीषण चोरी की घटना से लोगों में चोरों खौफ व्याप्त है।मिली जानकारी के अनुसार बानुछापर ओपी के बानुछापर मुहल्ले में अज्ञात चोरों ने मनोज श्रीवास्तव के घर का ताला काटकर आभूषण,नगद व किमती सामान सहित करीब सात लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर लिया।

Bihar News लाखों की भीषण चोरी
इस संबंध में गृहस्वामी के भाई दीपू श्रीवास्तव ने बताया कि उनके भाई मनोज श्रीवास्तव सहपरिवार दिल्ली में रहते हैं।घर में कोई नहीं रहता है तथा ताला बन्द रहता है। सूत्रों का कहना है कि चोरी के दौरान चोरों ने आसपास के घरों के दरवाजा का बाहर से छिटकिनी व घुन्डी लगा दिया था। बताया जाता है करीब एक माह पूर्व इसी तरह की वहां एक और चोरी की घटना हुयी थी ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स