Breaking Newsबिहार

Bihar news:-लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने सम्मानित करते हुए 3अप्रैल को महाबेरोजगार रैली की घोषणा की

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

मोतिहारी/मोतिहारी मे सम्मानित किये ग्ए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने सम्मानित करते हूए 3अप्रैल को महाबेरोजगार रैली की घोषणा कर राजनीतिक दलों मे हलचल मचा दिया।

 

 

मोतिहारी के एक निजी होटल मे बिहार नवयुवक सेना के तत्वावधान मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने किया।वहीं जिले मे बीते दिनो हूए पंचायत चुनाव मे जीते हूए प्रत्याशियों को अनिकेत रंजन द्बारा सम्मानित किया गया।अनिकेत रंजन ने संबोधित करते हूएं एक बड़ा ऐलान किया।

जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार मे बढती बेरोजगारी एवं सरकार मे बैठे हूए नेताओं के झूठे बयानबाजी से बिहार के सभी युवा परेशान है।सभी बेरोजगार नौजवानों मे सरकार और व्यवस्था के प्रति आक्रोश व्याप्त है।इसलिए आगामी 3अप्रैल को चंपारण के सभी छात्र नौजवानो के द्बारा एक महा बेरोजगार रैली का आयोजन किया जाएगा।

 

 

Bihar news:-लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने सम्मानित करते हुए 3अप्रैल को महाबेरोजगार रैली की घोषणा की

जिसमे चंपारण की ऐतिहासिक धरती से लगभग पचास हजार नौजवान छात्र गरीब किसान मजदूर शामिल होगे।यह रैली बिलकुल ऐतिहासिक रैली होगी, जो सरकार को वास्तविकता दिखाने का काम करेगी।सरकार का जो 19लाख रोजगार का झुठा वादा है उसको भी पर्दाफाश करने का काम करेगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स