संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर प्रखंड के दुधाईला पंचायत के फकराबाद मे गुरूवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान एक फुसनुमा घर मे आग लग गया।देखते ही देखते आग की लपट आसपास के आधे दर्जन से उपर घरो को अपनी चपेट मे ले लिया।आग लगने की खबर मिलते ही यहां गांव के सैकड़ों लोग वहाँ इकट्ठा हो गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया।इस अगलगी मे पारस पासवान, विजय पासवान, जगदीशपासवान,सतेन्द्र पासवान, जितेंद्र पासवान, बबन महत़ो, अशोक पासवान, संतोष पासवान, जवाहर पासवान, सुशील पासवान, आदि का घर जलकर स्वाहा हो गया।इस अगलगी मे खोप मे रखे गेहूँ, भूसा तथा घर का सारा सामान जल गया।अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबु पाया।इस घटना के जानकारी मिलते ही शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मियो के साथ क्ई समाजसेवी ने पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।