Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News-मुशायरा व कवि सम्मेलन का शानदार उद्धाटन

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
पटना / हाजीपुर (वैशाली) अंदाज ए बयां इवेंट दुबई और पटना लिटरेरी फेस्टिवल व कौमी तंजीम पटना के सहयोग से एम्स पटना के नजदीक द रॉयल बिहार होटल के स्वर्ण हाल में मुशायर व कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर,विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी,चाणक्य लाॅ यूनिवर्सिटी के कुलपति फैजान मुस्तफा,सम्मानित अतिथि शाजिया किदवई प्रमोटर अंदाज ए बयां और इवेंट दुबई,रेहान सिद्दीकी प्रमोटर अंदाज ए बयां और इवेंट दुबई,पीएलएफ सचिव खुर्शीद अहमद,अध्यक्ष डाॅक्टर ए ए हई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मुशायरा व कवि सम्मेलन का शानदार उद्धाटन किया।