नवीन कुमार संवाददाता
बुधवार को राजद के कार्यकर्ताओं ने बिदुपुर बाज़ार के गांधी चौक पर मधुबनी में हुए नरसंहार के खिलाफ नरेबजी की तथा सरकार द्वारा अपराधियों के संरक्षण देने के खिलाफ नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया और नीतीश मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
जिसमे राजद के पूर्व प्रखंड अध्य्क्ष राजकिशोर सिंह,तुन्नीलाल जी, पूर्व छात्र प्रखंड अध्यक्ष राणा चंदन यादव, रमन चौबे जी, अक्षय यादव, संतोष यादव, कौशल, मोहम्मद एजाज़ अहमद,नीरज यादव,रौशन, नंदकिशोर प्रभाकर, , राजीव जी,रंजीत राय,दिल्डोली यादव, राणा रवि सिंह,रौशन यादव आदि कार्यकता सामिल थे।