संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर। 30 जून तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने पर 1000 रुपया लेने, तथा 1 जुलाई से 1000 रुपया जुर्माना भी लेने के फैसले का विरोध करते हुए भाकपा माले वैशाली जिला कमेटी के बैनर तले हाजीपुर नगर के गांधी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया,

वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला प्रभारी और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा की यह पहली सरकार है, जिसने खाने पीने की चीजों, बच्चों के कॉपी ,किताब ,कलम आदि पर जीएसटी लगाने का काम किया, खाते में 1500000 रुपया भेजने का वादा करके जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाया, उस खाते में जिन लोगों ने 1000 से कम राशि जमा किया धीरे-धीरे 1000 से कम राशि रहने के कारण जुर्माना लगाकर खाता खाली कर दिया, सभी खाताधारकों को पैन कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया, और अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंककरवाना अनिवार्य कर दिया है, 30 जून तक भारत सरकार का इनकम टैक्स विभाग लिंक करवाने वालों से ₹1000 वसूल करेगी, किसी कारण बस 30 जून तक पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं हुआ तो 1 जुलाई से 1000 रुपया अतिरिक्त जुर्माना वसूलने का फरमान जारी किया गया है, देश की जनता नरेंद्र मोदी जैसे लुटेरे प्रधानमंत्री के हिटलरीफरमान को कभी स्वीकार नहीं करेंगे, इस लूट और झूठ का हिसाब देश की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में चुकता कर देगी, श्री यादव ने कहा कि देश की जनता को निचोड़ कर कारपोरेट घरानों को मालोमाल करने वाली मोदी सरकार के असली चरित्र को जनता समझ चुकी है , सांप्रदायिक उन्माद उत्पात और धार्मिक अंधविश्वास का जादू अब चलने वाला नहीं है, जिस तरह कर्नाटक में बजरंगबली ने भाजपा का साथ नहीं दिया, यह संकेत है कि पूरे देश से कारपोरेट्स के एजेंट मोदी की विदाई तय है,

सभा को किसान महासभा के जिला सचिव गोपाल पासवान, भाकपा माले नेता मजिंदर शाह, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य रामबाबू भगत, ज्वाला कुमार, रामबाबू पासवान, रामजतन राय, रामनाथ सिंह, लालबाबू पासवान, शीला देवी, ममता देवी, किरण देवी, रिंकी देवी, सहित अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार के इस हिटलरीफरमान का बहिष्कार करने की आम जनता से अपील किया,