Breaking Newsबिहार

Bihar News-पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए कराया जा रहा जियो टैगिंग

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।

राजापाकर। प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए जियो टैगिंग कराया जा रहा है। प्रखंड अंतर्गत जाफरपट्टी पंचायत में मुखिया संजय राम और पंचायत रोजगार सेवक अखिलेश कुमार ने पंचायत के विभिन्न वार्डों में घूम-घूम कर आवास योजना से वंचित वैसे लोगों का जियो टैगिंग करा रहे है जिन्हें पूर्व में कभी इन्दिरा आवास या पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।

Bihar News-Geo tagging is being done to add names in PM Awas Yojana पंचायत में वैसे लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में जोड़ा जा रहा है। जिनका घर झोपड़ी का है या कच्चा मकान है है। मौके पर मोबाईल टैगिंग करने के लिए पीआरएस, पंचायत के मुखिया के अलावा विभिन्न वार्डों में वार्ड सदस्य शामिल हुए। वहीं बाकरपुर पंचायत में आवास सहायक अमरेंद्र कुमार ने मोबाईल टैगिंग से वंचित असहाय एवं झोपड़ीनूमा घर वाले लोगों का जियो टैगिंग किया।Bihar News-Geo tagging is being done to add names in PM Awas Yojana

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स