Bihar News: गढ्ढे मे वर्षा का पानी जमने के कारण किटाणु पैदा होगा गया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर थाना अतर्गत बराँटी ओपी के बराँटी गांव मे वार्ड संख्या4मे गढ्ढे मे वर्षा के पानी जम जाने के कारण उसमे किटाणु हो गया।जो कि काफी बदबू दे रहा है।उसके अगल बगल मे बस्ती है उस बदबू से लोग भयभीत रहा करते है।जिससे डेगू मच्छर की संख्या न बढ जाएं।अनेकों तरह के बिमारी होने का डर लोगो को सता रहा है।
बराँटी निवासी उपेंद्र सिह,चनदेसर सिह,उदय सिह,जर्नादन सिह वैगरह लोगो का कहना है कि हमलोगो के घर मे छोटे छोटे बच्चे है कही इस मे डुब न जाए तथा इस गंदगी से वस्ती मे खतरनाक बिमारी न फैल जाएं इससे हमलोग भयभीत रहा करते है।बराँटी गांव के मुखिया को कितना बार इस विषय पर कहा कि आप गढ्ढे मे किटाणु का दबा का छिड़काव करावे लेकिन मुखियां इसे नजरअंदाज करते चला गया।उस गढ्ढे के बगल मे दस बीस घर का टोला है।अभी कोरोना संक्रमण का महामारी का दौड़ चल रहा है।