Breaking Newsअन्य राज्यबिहार

बिहार न्यूज : आरटीपीसीआर लैब को9अगस्त तक चालू करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश आरटीपीसीआर से1000जांच होगी प्रत्येक दिन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली/हाजीपुर-आरटीपीसीआर लैब को 9अगस्त तक चालू करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश, आरटीपीसीआर से1000जांच होगी प्रत्येक दिन न।निर्माणधीन आँक्सीजन प्लांट का दिया निरिक्षण।अस्पताल परिसर को साफ सफाई रखने का आदेश वैशाली6अगस्त कोरोना की संभावित तीसरी लहर और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी उदिता सिह शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंची।अपने निरीक्षण मे जिलाधिकारी ने ओपीडी के उपर बन रहे आरटीपीसीआर लैब के निर्माण कार्य मे गति लाते हूए उसे9अगस्त तक करने का निर्देश दिया।मालूम हो कि अभी तक जिले मे आरटीपीसीआर की जांच के लिए पटना पर निर्भर था।न्ए आरपीसीआर मशीन के आने से प्रतिदिन इससे एक हजार कोरोना जाऔच जिले मे ही संभव हो जाएगी।

 

बिहार न्यूज : आरटीपीसीआर लैब को9अगस्त तक चालू करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश आरटीपीसीआर से1000जांच होगी प्रत्येक दिनकोविड की जांच के लिए मे6टू नेट मशीन है।जिसमें से पाओच टीबी के जाऔच के लिए और सदर मे स्थित एक मशीन से कोविड की जांच की जाती है।जिले मे आरटीपीसीआर से रोजाना16सौ,टू नेट से90 तथा एंटीजन से2500जाःच का लक्ष्य रखा गया है।जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर मे चल रहे न्ए एमसीएच भवन के निर्माण कार्य की गंदगी देख सिविल सर्जन को उसे तुरंत ही साफ कर व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।वही ओपीडी मे उन्होंने सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी ली और कर्मियो को तत्काल पूरा करने को कहां।

 

बिहार न्यूज : आरटीपीसीआर लैब को9अगस्त तक चालू करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश आरटीपीसीआर से1000जांच होगी प्रत्येक दिनआँक्सीजन प्लांट को10तक चालू करने का निर्देश।जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल स्थित आँक्सीजन प्लांट मे चल रहे कार्यो का भी जायजा लिया।शेड तक के कार्यो को देखते हूए उन्होंने उसे10अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया।डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि आँक्सीजन प्लांट की क्षमता1000एलपीएम है।फ्रंटलाइन वर्कर के दूसरे डोज नही लेने पर भी जानकारी अपने निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने फ्रंटलाइन वर्कर के दूसरे डोज के संबंध मे भी जानकारी मांगी।वही फ्रंटलाइन वर्करो के दूसरे डोज को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाने के साथ इसे एक दो दिनो मे पूरा करने का निर्देश भी दिया।इस मामले मे सिविल सर्जन डाँ प्रमोद कुमार सिह ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्करो को लगातार दूसरे डोज के लिए फोन किए जा रहे है।वही आईसीडीएस तथा स्वास्थ्य विभाग ने अपने प्रत्येक ब्लॉक से ऐसे फ्रंटलाइन वर्कर की लाइन लिस्टिंग भी कर रही है।जिन्होंने दूसरा डोज नही लिया है ऐसे लोगों को दूसरे डोज के लिए कहा जाएगा।जिले के पास अभी टीके की60हजार डोज प्राप्त हूई है।मौके पर सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिह,डीएस डाँ शैलेन्द्र, डाँ अनिल,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मणिभूषण झा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स