Bihar. News जिलाधिकारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द एवं बारकोडिंग कार्य का किया औचक निरीक्षण

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा आज इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्र तथा बारकोडिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा एमजेके कॉलेज अवस्थित इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्र के हॉल संख्या 01, 02 एवं 03 का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अशरक्षः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जाय। कदाचार में शामिल छात्र-छात्राओं सहित अन्य व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाय। उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय।
एमजेके कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर एक छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ गयी। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को तत्क्षण एंबुलेंस की व्यवस्था कर छात्रा को अस्पताल पहुंचाने तथा उनके अभिभावक को सूचित करने का निर्देश दिया।
वहीं स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में कराये जा रहे इंटरमीडिएट उतरपुस्तिकाओं की बारकोडिंग का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, एएसडीएम, अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता, रवि प्रकाश, सुश्री सुभाषिणी प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।