Bihar news अररिया बच्चे को दो बूंद दवा पिलाकर डीएम ने क्या पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन
मंटू राय संवाददाता अररिया
बच्चे की सेहतमंद जिंदगी भर सुनहरे भविष्य के लिए पोलियो की दवा पिलाना जरूरी जिलाधिकारी बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर डीएम ने किया पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन पांच दिवसीय अभियान में पांच साल तक 7,29 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 1401टीकाकरन दल व 213 ट्राजिट टीम का हुआ गठन अररिया 27 जुन को सदर अस्पताल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया जिले में पांच साल से कम उम्र के 7,29 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है पोलियो अभियान का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी ने अभियान की सफलता को लेकर संबोधित स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए उन्होंने पोलियो का दवा की उपयोगिता व महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए प्राथमिकता के आधार पर बच्चों को दवा पिलाने के लिए अभिभावक को प्रेरित व प्रोत्साहित किया मौके पर सिविल सर्जन अररिया डॉ एमपी गुप्ता,डीआईओ डॉ मोईज, एनसीडीओ डॉ डीएमपी साह,एसएमसी यूनिसेफ आदित्य कुमार, सीडीपीओ तनुजा साह, बीएचएम प्रेरणा रानी वर्मा, अस्पताल अध्यक्ष डॉ राजेश, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ,सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे
बच्चों की सेहतमंद जिंदगी के लिए दवा पिलाना जरूरी
अभियान उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा बच्चों की सेहतमंद जिंदगी व सुनहरे भविष्य के लिए पोलियो की दवा पिलाना जरूरी है दवा पिलाने से बच्चों के शरीर मैं रोग प्रतिरोधातमक क्षमता का विकास होता है इससे कई तरह की बीमारियों से बच्चों का बचाव होता है उन्होंने अभियान के द्वारा कहा कोई बच्चा दवा से वंचित ना रह जाए इसे लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया पोलियो से बचाव के लिए दवा को महत्वपूर्ण बताते हुए डीएम ने आम अभिभावकों से बढ़ चढ़कर अभियान में भाग लेते हुए अभियान को सफल बनाने की अपील की अभियान की सफलता को है जरूरी तैयारी सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर जरूरी तैयारियां की गई है आशा आंगनवाड़ी सेविका सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों को टीकाकरण से संबधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है पोलियो चक्र सफलता को लेकर सुपरवाइजर माँनिटर सहित अन्य कर्मियों की टीम गठित की गई है उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पांच साल से कम उम्र के 7,29 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है इसके लिए घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिए कुल 1401से टीम गठित किये गये है अभियान की सफलता के लिए213 ट्रांजिट टीम का गठन किया गया है निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिये 517 पर्यवेक्षक बहाल किये गये हैं ईट भट्टे के आसपास रहने वाले बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए 35 मोबाइल टीम गठन किया गया है सिविल सर्जन ने कहा कि इस दौरान कोरोना टीकाकरण अभियान पूर्व की तरह संचालित होगा बारह तरह की बीमारियो से बचाव करती है दवा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने कहा कि दो बूंद पोलियो की दवा बारह तरह की बीमारियो से बच्चों की रक्षा करती है उन्होंने कहा कि और यह एक खतरनाक बीमारी है जो लोगों को किसी भी उम्र में लकवा से ग्रसित कर सकता है पोलियो रीढ़ की हड्डी व मस्तिष्क को मुख्य रूप से नुकसान पहुंचाता बीमारी किसी भी उम्र में लोगों को प्रभावित कर सकता है कम उम्र के बच्चे में इसका ज्यादा खतरा होता है उन्होंने 5 साल तक के बच्चों को नियमित अंतराल पर पोलियो की दवा पिलाने के लिए लोगों को प्रेरित किया