संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर थाना क्षेत्र मे मनियारपुर गांव के समीप अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली।वही गोली लगने के कारण बुरी तरह जख्मी कर दिया जख्मी युवक रितेश राय देसरी थाने के नयागंज सुलतानपुर के रहने वाले गुड्डू राय के पुत्र बताया गया है।गोली रितेश के जांघ मे लगी वहीं प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया।मिली जानकारी के अनूसार रितेश अपने बहन के यहां कथौलियां से ही चकौसन एटीएम से पैसा निकालने जा रहा था।तभी पहले से घात लगाए हूए अपराधियों ने उसे गोली चलने की आवाज सुनकर वहां काफी लोग जुट ग्ए और रितेश को उठाकर बिदुपुर पीएच सी पहुंचाया गया।वही बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।बताया जाता है कि रितेश का ससुराल समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर मे है।जहाँ उसका काफी समय से अपनी ससुराल मे झगड़ा चल रहा था।उसके बहनोई ने हरदासपुर के ही रंजीत राय,सुरेश राय और अवधेश राय पर गोली मारने का आरोप लगाया है।