Bihar News: बोलोरो ने एक व्यक्ति को कुचला।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महनार हाजीपुर सड़क पर दूसरी के नयागंज अठाईस टोला गांव के पास एक तेज रफ्तार बोलोरो ने एक व्यक्ति को कुचल दिया ओर भाग निकला।स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था मे महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे ले जा रहे थे कि घायल व्यक्ति की रास्ते मे मौत हो गई।मृतक मनोज राय पिता जयमंगल राय45वर्ष नयागंज अठाइह टोला निवासी थेइस घटना मे आक्रोशित ग्रामीणों ने महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग को28टोला के निकट शव रखकर जिम कर दिया।जबरदस्त तरीके से पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करतज हूए प्रदर्शन करने लगे इस जाम से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।देसरी थाना की पुलिस पहुंच कर जाम हटाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शन कारी मानने को तैयार नही थे।मृतक के आश्रितों को मुआवजा और गाड़ी चालक की गिरफ्तारी की मांग कर अटल थे।डीएसपी सुरेन्द्र कुमार पंजियार, सीओ,बीडीओ सहदेई पहुंच कर सरकारी लाभ देने की घोषणा पर जाम समाप्त किया।देसरी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।मृतक अपने गांव के निकट सड़क पर था कि कुचल दिया और भाग निकला।