Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News बिरला सीमेंट कार्यालय का हुआ उद्घाटन

संवाददाता मोहनं सिंह बेतिया
जिले के अग्रणी सीमेंट ब्रांड एम पी बिरला सीमेंट का नगर के लाल बाजार स्थित नए डिपो ऑफिस का उद्घाटन वाइस प्रेसिडेंट सेल्स जयशंकर, डीजीएम सेल्स पंकज कुमार मिश्रा, प्रणय कुमार, मार्केटिंग ऑफिसर मोहम्मद इरशाद, टेक्निकल ऑफिसर वरुण एवं सेल्स प्रमोटर रोहित सिकारिया, कुमुद रंजन एवं अन्य अधिकारी गणों की उपस्थिति में किया गया।
एमपी बिरला सीमेंट सम्राट जिले का अग्रणी सीमेंट ब्रांड है कंपनी का प्रीमियम ब्रांड परफेक्ट प्लस एवं एडवांस्ड भी कंक्रीट निर्माण में अपनी उच्च गुणवत्ता एवं मजबूती के चलते काफी लोकप्रिय हैं।