Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news: बेतिया SSB जवान ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन,

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जहां भंगहा थाना क्षेत्र में इंडो- नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) भंगहा बीओपी के जवानों जवानों के द्वारा एक 12 वर्षीय लड़की के साथ अंधेरे में ले जाकर छेड़छाड़ किया गया. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने भंगहा थाने में पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं और एसएसबी जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

 

दरअसल, पूरा मामला भंगहा थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर की है. जहां पर बॉर्डर पर तैनात एसएसबी भंगहा बीओपी के जवानों के द्वारा भंगहा गांव की लड़की के साथ छेड़छाड़ किया गया हैं. पीड़ित लड़की व परिजनों ने बताया कि वह शाम को अपनी सहेली के साथ पढ़ाई कर लौट रही थी. सभी एसएसबी के जवानों के द्वारा पहले उनके ऊपर टॉर्च जलाया गया. उसके बाद एसएसबी जवानों के द्वारा उनसे पढ़ाई लिखाई के बारे में कुछ पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उनके कंधे पर हाथ रखकर उन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ किया गया. जिसके बाद लड़की वहां से भाग कर अपने घर पहुंची और पूरी आपबीती घर वालों को बताई. परिजनों ने सुबह यह सारी बातें गांव वालों को बताया. जिसके बाद आक्रोशित सैकडों की संख्या में ग्रामीण भंगहा थाना पहुंचे और थाने के बाहर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं और एसएसबी जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

 

Bihar news: बेतिया SSB जवान ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन,
वहीं इस पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है. एसएसबी के अधिकारी के पास लगातार फोन से संपर्क किया जा रहा है लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा है. वहीं भंगहा थाने में फोन किया गया तो थानाध्यक्ष ने बताया कि लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. एसएसबी का कुछ मामला है. ग्रामीणों से बातचीत की जा रही है. आखिर में क्या मामला है कि ग्रामीण ने थाने का घेराव किया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स