Bihar News-भाकपा माले की वैशाली जिला कमेटी में नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा में दिनदहाड़े गोली मारने का प्रयास

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर। चला कर अनुसूचित जाति के महेश पासवान के जान मारने के प्रयास का निंदा किया है तथा गोली चलाने वाले मुख्य अभियुक्त महेश सिंह और गणेश सिंह दोनों पिता फकीरा सिंह को अभिलंब गिरफ्तार करने की मांग वैशाली पुलिस प्रशासन से की है
भाकपा माले के वैशाली जिला प्रभारी एवं राज्य कमेटी सदस्य विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला सचिव योगेंद्र राय, जिला कमेटी सदस्य रामबाबू भगत ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा में दिनदहाड़े स्थानीय,महेश सिंह और गणेश सिंह दोनों पिता फकीरा सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ जान मारने की नियत से महेश पासवान पिता लाल किशुन पासवान पर कई गोलियां चलाईं, एक गोली महेश पासवान के पेट में लगी पीएमसीएच में वे जीवन और मौत से जूझ रहे हैं, महेश पासवान को गोली लगने के कारण बदहवास उनकी पत्नी कुंती देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई, कुंती देवी ने अपने बयान में महेश सिंह और गणेश सिंह दोनों द्वारा गोली चलाने और महेश सिंह की गोली उनके पति के पेट में लगने की बात कही थी, परंतु एफ आई आरका नकल निकालने के बाद लोगों ने देखा कि इन दोनों पर खास करके गोली चलाने काआरोप नहीं है, नेताओं ने वैशाली पुलिस प्रशासन से अभिलंब महेश सिंह और गणेश सिंह जिनके गोली से महेश पासवान जख्मी हुए गिरफ्तार करने की और एफ आई आर के त्रुटि को ठीक करते हुए इन्हीं दोनों पर गोली चलाने का आरोप की पुष्टि करने की मांग की है,
नेताओं ने गंभीर रूप से जख्मी महेश पासवान जिनकी हालत गंभीर हैके इलाज मे सरकारी से सहयोग की मांग की है,