Breaking Newsअपराधबिहार

बिहार न्यूज अररिया- भरगामा पुलिस ने 48 कार्टुन विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया

मंटू राय संवाददाता अररिया
भरगामा थानाध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व मे एसआई रविदत्त शर्मा और सअनि कुलदीप कुमार के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की पिकअप वैन से विदेशी शराब जदिया की तरफ जा रही है सूचना मिलते ही एक पिकअप वैन को जब रोका गया तो जब तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में एक अनोखी तरीके से गाड़ी में एक गोडाउन बना हुआ था।

 

जिसमें 48 कार्टून विदेशी शराब था जो असद 416 लीटर है भाई 250ml का बोतल है साथ में दो युवक को गिरफ्तार किया गिरफ्तार युवक मोहम्मद सैफूल आलम जो जोकि का रहने वाला है जो चालक है और उसके साथ सहचालक अब्दुल रेजा को गिरफ्तार किया सरकार और प्रशासन के बार-बार चेतावनी के बावजूद भी शराब तस्कर पर रोक नहीं लग रही है।

 

 

बिहार न्यूज अररिया- भरगामा पुलिस ने 48 कार्टुन विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कियाजिस प्रकार शराब तस्कर नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं प्रशासन भी अपना मुखबिर बढ़ा रहे हैं और किसी भी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है निरंतर थानाध्यक्ष उमेश कुमार एएसआई रविदत्त शर्मा एवं स अनि कुलदीप कुमार मौके पर मुस्तैद दिख रहे हैं

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स