Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News नेमटेम से पूजन, अर्घ्य, कोशी के बाद छठी मईया से माँगा नगर निगम क्षेत्र में सुख समृद्धि की प्रार्थना:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो गया है। उन्होंने छठ की विशेषता पर कहा कि उगते सूरज के पूजन की परंपरा पूरे संसार में है। लेकिन अपने भारतवर्ष और उसमें भी अपना बिहार एकमात्र ऐसा प्रांत है जहां पहले अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है।

पूरे दिन अपने तप्त तेज़ से धरती को आलोकित और उर्जित करने के बाद भगवान भास्कर जब स्वयं निस्तेज होकर ढल रहे होते हैं। तब उस वक़्त उन्हें प्रकृति के विभिन्न फल और तत्वों के साथ अनुष्ठान कर प्रणाम निवेदित करना हमारी कृतज्ञता का बड़ा ही सुंदर और जीवंत दृश्य होता है। चार दिवसीय छठ महापर्व के दौरान भगवान भास्कर की सांध्य आराधना के बाद कोशी पूजन की हूं।

Bihar News After worship, Arghya and Koshi from Nemtem, sought prayer from Chhathi Maiya for happiness and prosperity in Municipal Corporation area: Garima

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

पुनः उदीयमान भगवान भास्कर को सम्पूर्ण विधि विधान से प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ पूजन के बाद मैंने संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि और विकास का आशीर्वाद मांगा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स