Bihar News:बराँटी गांव स्थित घाघड़ा नदी मे डुबने से एक युवक की मौत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर के बराँटी ओपी के बराँटी गांव मे स्थित एक घाघड़ा नदी मे डुबने से 20वर्षीय युवक की मौत हो गई है।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया और चीख पुकार करते हूए घटनास्थल पर पहुंचे देखते देखते ग्रामीणों की भारी संख्या मे भीड़ जुट गई ।

प्राप्त जानकारी के अनूसार युवक जनवितरण प्रणाली दूकान से राशन लेकर आया था इस बीच उसके दोस्त ने कहा कि चलो नदी मे नहाने युवक नहाने के लिए चला गया।युवक स्नान करने के दौरान गहरे पानी मे चला गया और वह डुब गया ।अन्य युवक शोर मचाया तबतक वह डुब चुका था।सूचना पर बराँटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गया उसके बाद एसडीआरएफ टीम को फोन करके बुलाया गया उसके बाद युवक का खोजबीन शुरू होने लगा परन्तु युवक का शव नही मिल सका।

बराँटी गांव निवासी सतीश सिह के20वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार घटना के बारे मे मिली जानकारी के अनूसार मृतक युवक अपने दोस्तो के साथ घाघड़ा नदी मे स्नान करने गया था।इसी दोरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी मे डुब गया।समाचार लिखे जाने तक युवक का शव का पता नही चल सका था।मृतक तीन भाई मे छोटा था।चार बहन है।




