Bihar News-सोनपुर में मैट्रिक परीक्षा के 6 परीक्षा केंद्रों पर कुल 87 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

संवाददाता-राजेनद्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
सोनपुर । पहले से अब बहुत सी महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है इसका जीता जागता उदाहरण इंटरमीडिएट और मैट्रिक के परीक्षा में देखने को मिला है कि परीक्षार्थी अकेले अपने घर से परीक्षा केंद्र में पहुंचकर परीक्षा देकर पुनः अपने घर पर पहुंच जा रही है ।
महिला सशक्तिकरण का यह नतीजा है कि अब महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है और पुरुष के पग से पग मिलाकर वह चल रही है । मैट्रिक परीक्षा के पाँचवे दिन सोनपुर के सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पाँचवे दिन प्रथम पाली में 58 जब कि दुतीय पाली में 29 परीक्षार्थी नअनुपस्थित रहे ।नकल करते हुए एक भी परीक्षार्थी नही पकड़ाया । कदाचार मुक्त परीक्षा के लेकर प्रशासन ने हर केंद्र पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट को तैनात कर दी थी । सोनपुर एसपीएस सेमीनरी ,शिशु संघ हाई स्कूल ,शिव दुलारी हाई स्कूल ,गर्ल हाई स्कूल पहाड़ीचक ,पीआर कॉलेज सोनपुर ,रामसुंदर दास महिला कॉलेज सोनपुर में मंगलवार के दिन प्रथम व दुतीय पाली में विज्ञान की परीक्षा ली गई । जिसमें सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ,डीएसपी नवल किशोर ,डीसीएलआर सुनन्दा कुमारी सहित अन्य अधिकारियों ने 6 परीक्षा केंद्रों का दौरा कर चल रहे परीक्षा का जायजा लिया। इस संबंध में बताया गया कि सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को संपन्न करने के लिए सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने चल रहे परीक्षा केंद्रों पर दौड़ा करते रहे ।
सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने बताया कि पाँचवे दिन परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। एसडीओ ने बताया कि छह परीक्षा केंद्रों में कुल प्रथम पाली में 3178 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था जिसमें 3120 परीक्षार्थी परीक्षा दी । 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली में 2767 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था जिसमें 2738 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। । छह परीक्षा केंद्रों पर कुल 5945 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था जिसमें 5858 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।
सोनपुर के एसपीएस सेमिनरी विद्यालय पर बनाए गए मैट्रिक के परीक्षा केंद्र पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक परीक्षार्थी दुतीय पाली में परीक्षा देने के क्रम में बेहोश हो गई। परीक्षा केंद्र के इंचार्ज ने इस बात की जानकारी सोनपुर के अनुमंडलीय चिकित्सालय में दिया। घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हरिशंकर चौधरी के नेतृत्व में मेडिकल टीम थोड़ी ही देर में परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई। इलाज के उपरांत परीक्षार्थी को होश आ गयी। इस संबंध में उक्त केंद्र के प्रधानाध्यापक बच्चा सिंह ने बताया कि इलाज के बाद परीक्षार्थी का स्वास्थ्य सामान्य हो गया और वह पुनः परीक्षा दी ।