Breaking Newsबिहार
Bihar news चंद्रावत नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत.

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया अनुमंडल क्षेत्र से आ रही जहाँ चन्द्रवत नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई।बच्ची बगीचे में आम लेने गई थी और घर लौटने के दौरान पैर फिसल गया और नदी की तेज धार में बह गई जिससे बच्ची की मौत हो गई।घटना कालीबाग ओपी क्षेत्र के करगहिया शांति माई स्थान के पास की है।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गांव के लोग नदी में बच्ची की तलाश कर रहे है अभी तक बच्ची का कोई अतापता नही चल सका है।हालांकि ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सूचना दे दी है लेकिन अभी तक एनडीआरएफ या प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची है।बच्ची का नाम काजल कुमारी है जो लपटही गांव के अजय पटेल की बेटी है।. फोटो