नवीन कुमार संवाददाता
बिदुपुर मे शिक्षाविद व समाजसेवी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक स्मृतिशेष रामबाबू राय का उनके पैतृक निवास बिहवारपुर में पूरी सादगी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में 6वीं पुण्यतिथि मनाया गया ! स्वर्गीय राय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ कर गए जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा ! शिक्षक संघ गोपगुट के संस्थापक सदस्य में से एक थे ! वे अपने जीवनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में एक अपनी अलग पहचान और अमिट छाप छोड़ कर गए ! यह बातें उनके बड़े बेटे पूर्व सरपंच कामेश्वर प्रसाद ने कही ! स्वर्गीय राय अपने पीछे दो बेटे दो बेटियाँ और धर्मपत्नी के अलावे दर्जनों नाती पोते पोतियों को छोड़ कर गए हैं ! उनके कई पोते पोतियाँ नाती नातियों ने डॉक्टर इंजीनियरिंग कर नौकरियों में एक अलग मुकाम हासिल किया है ! उनके छोटे लड़के राजेश्वर प्रसाद मुकेश उनसे ही प्रेरित होकर सामाजिक कार्यों में अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं वर्त्तमान में वे बिदुपुर प्रखण्ड जदयू के अध्यक्ष है और इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के भी अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश है ! पुण्यात्मा की पुण्यतिथि पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया ! उपस्थित सदस्यों में उनकी धर्मपत्नी सुन्दरपति देवी बड़े बेटे कामेश्वर प्रसाद, छोटे बेटे राजेश्वर प्रसाद मुकेश, धर्मवीर ठाकुर, दुखहरण पंडित, महेश प्रसाद सिंह, बड़ी बहू कुमारी वीरमती सिन्हा, छोटी बहू सरिता कुमारी, पोता अजित कुमार, शुभम कुमार, अभिनव कुमार आदि ने तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।