Breaking Newsबिहार

Bihar News-25 वें श्री ब्रह्मोत्सव सह श्री महालक्ष्मी नारायण यज्ञ का हुआ समापन 

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

सारण /सोनपुर ।
यज्ञ समापन के बाद हजारों श्रधालुओ ने महा प्रसाद ग्रहण किया

सोनपुर । विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के श्री गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम नौलखा मंदिर में चल रहे 25 वें श्री ब्रह्मोत्सव सह श्री महालक्ष्मी नारायण यज्ञ शनिवार को हवन के साथ जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्षमणाचार्य जी महाराज के अध्यक्षता में भगवान श्री के अवभृत स्नान के साथ सम्पन्न हुआ।

Bihar News-25th Shri Brahmotsav cum Shri Mahalakshmi Narayan Yagya concludes
12:00 बजे दिन से महाभंडारा प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा जहां हजारों श्रधालुओ ने महा प्रसाद ग्रहण किया। इस यज्ञ में सोनपुर हाजीपुर, पटना सहित अन्य जिले के दूर दराज के भक्तों ने भाग लिया।

Bihar News-25th Shri Brahmotsav cum Shri Mahalakshmi Narayan Yagya concludesउपर्युक्त अवसर पर श्री गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम प्रबंधक नंदकुमार राय, मंदिर मीडिया प्रभारी समाजसेवी लालबाबू पटेल, दिलीप झा ,भोला सिंह, फूल बाबू झा, रतन कुमार कर्ण,धनंजय सिंह सत्येन्द्र नारायण सिंह,मुकेश कुमार सिंह,मुकेश कुमार ठाकुर,सनातन झा,बच्चा झा,आशा पाठक, रुपम,फूल देवी ,नीलू देवी, नीलिमा कर्ण, ममता पटेल, नारायणी ,रूपाली , सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हर्षित मन भंडारा में भाग लिया और दूर दराज से आए सभी आगंतुक महानुभावों व श्रद्धालुओं की सेवा में तत्परता के साथ मीडिया प्रभारी लगे रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स