Bihar news जोगबनी नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 के मुख्य सड़क की हालत खेत से भी खराब

मंटू राय संवाददाता
अररिया: जोगबनी के पॉश इलाकों में शुमार पटेल नगर वार्ड नंबर 13 के सड़क की हालत खेत से भी ज्यादा खराब है। नेताजी चौक से अहमदपुर जाने वाली सड़क में न जाने कितने गड्ढे हैं। इन गड्ढे न तो स्थानीय नेता और न ही विधायक सांसद को मतलब है। इनसे दो चार सिर्फ यहां के आम जन करते हैं। अगर इमरजेंसी पड़ जाए तो गड्ढे के हिचकोले खाकर मरीज का दम वहीं निकल जाए। हल्की बारिश में सड़क पर पानी लग जाता है। इससे आने-जाने वालों को गड्ढे का पता नहीं चलता है। कई बार लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लोगों के आवजाही के लिए बनग में बने नाला स्लैब ही मुख्य सड़क बन गया है। पर यह भी जगह जगह पर टूटने लगा है। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कई लोग की जान जा सकती है। अब तो आलम यह है कि सड़क खेत लगने लगा है। यह सड़क वार्ड 13 और 15 के निवासियों के आने-जाने का मुख्य मार्ग है।