संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर प्रखंड मे चकठकुरसी कुसियारी पंचायत के महेश्वर मे मुखिया शिव नारायण राय के नेतृत्व मे ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल एण्ड कोचिंग सेंटर खेल कूद प्रतियोगिता आयोजन शनिवार को किया गया।जिसमे पंचायत के विभिन्न स्कूल व कोचिंग सेंटर के बच्चों ने भाग लिया।इस दौरान दौड़,खो खो ,मटका फोड़,रिजिनिग,जलेबी दौड़,चाँकलेट दौड़,सेव दौड़,रिले दौड़,प्लेट दौड़ इत्यादि जैसे परंपरागत व स्थानीय खेल का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।मुख्य अतिथि के रूप मे शिव नारायण राय मुखिया ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वही मुखिया शिवनारायण राय ने बताया कि पंचायत के विभिन्न कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं को छिपी हुई प्रतिभा को उभारने का काम किया गया है।कार्यक्रम का संचालन त्रिभुवन कुमार ने किया है वही मौके पर तेज नारायण राय एवं समस्त पंचायत वासी मौजूद थे।
