संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ-डीएल्एड मे महुआ की ज्योत्सना ने 80फीसदी अंक लाकर ना सिर्फ परिवार का नाम उंचा किया है बल्कि संस्थान और महुआ का भी मान बढाई है।ज्योत्सना को 80 फीसदी अंक आने पर परिवार वालो ने उसे मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और खुशी जताई।महुआ के भदवास की रहने वाली पूर्व मुखिया अजय राय और सविता देवी की पुत्री ज्योत्सना कुमारी ने डीएल्एड मे 80 फीसदी अंक लाए है।उनके द्बारा80फीसदी अंक लाने पर परिवार के लोगो ने खुशी जताया और ग्रामीणों मे मिठाई ब़ाटा।ज्योत्सना ने बताया कि वह जेआर्ए ग्रुप आँफ इंस्टीट्यूशन की छात्रा है।उन्होंने डीएल्एड मे मन लगाकर ट्रेनिग किया।इसमे उसे अच्छी सफलता हाथ लगी है।छात्रा ने इस सफलता का श्रेय स्कूल के प्रशिक्षकों के अलावा माता पिपा और अपने सहेलियों को दी है।ज्योत्सना तीन भाई बहनो मे वह बड़ी है।उसके दो छोटे भाई अभिनंदन और आदर्श पढाई कर रहे है।बेटी की सफलता से पूर्व मुखिया सविता देवी फुली नही समा रही है।उन्होंने बताया कि वह बेटे और बेटी को एक समान समझते है।उन्होंने बताया कि अब बेटियां हर क्षेत्र मे आगे निकल रही है।इधर ज्योत्सना ने सफलता पर प्रशिक्षण संस्थान के सभी लोगों को आभार जताया।
