Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News:कुत्ते के हमले से मृत पड़े राष्ट्रीय पक्षी मोर को ग्रामीणों ने दफनाया

संवाददाता नूर मोहम्मद

अतरौलिया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनकट जगदीश में कुत्ते के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गयी। मौत के बाद इस गांव के लोगों ने यहां के मूल निवासी अखिल भारत हिन्दू महासभा के मण्डल अध्यक्ष विनीत रंजन की अगुवाई में आंगन वाणी केंद्र के पास पड़ी जमीन मे कफ़न देकर दफना दिया ।

हिन्दू नेता रंजन ने बताया है कि पंचायत भवन के पास महुए के पेड़ पर राष्ट्रीय पक्षी बैठकर आराम कर रहा था तभी डाल सूखी होने के कारण एकाएक टूट गयी जिससे पक्षी नीचे गिर गया जब तक यह संभल पाता तब तक बगल में मौजूद कुत्ते ने आक्रमण कर दिया । जानकारी होने पर अगल बगल के लोग बचाव के लिए दौड़े पर उसको बचा नहीं पाये लिहाजा मयूर ने दम तोड दिया। राष्ट्रीय पक्षी होने के नाते प्रबुद्ध लोगों में सोच बनी और विधिविधान से इसको दफना दिया।

इस अवसर पर वर्तमान प्रधान जगदम्बा उर्फ़ ढुक्कू पूर्व प्रधान हरिहर दत्त दूबे हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष रविकुमार जिला उपाध्यक्ष राजेश मौर्य त्रिभुवन वर्मा दीपक प्रजापति उर्फ़ वीरु डाक्टर रामश्रृगार गौतम जगतनरायन कोदयी घुरहू रमाशंकर मौर्य पवन कुमार दूबे तारिणी प्रसाद अनुराग विजय तिवारी टिहुली राम राजेंद्र लाल व घनश्याम प्रजापति सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स