संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़: किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद के आवाहन पर जहां पुलिस ने सक्रियता बरती है वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ शहर में बंद के आहवान का फिलहाल कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। व्यापारी प्रतिदिन की भांति अपने व्यवसाय को सुबह शुरू करने में लगे हुए थे। व्यापारियों का कहना था कि लॉकडाउन के दौरान काफी उनको नुकसान हुआ था। इस समय तीन-चार दिन का ही शादी विवाह मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होना है। जिसको लेकर उन्होंने पूरे तैयारी कर रखी है और अच्छे व्यवसाय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसलिए फिलहाल जब तक कोई अनहोनी ना हो तब तक वह अपने व्यवसाय को खोले रखेंगे। हालांकि भारत बंद को लेकर प्रदर्शन व अन्य जमाव की आशंका को लेकर व्यापारी आशंकित भी दिखाई दे रहे थे। जहां तक पुलिस की बात है पुलिसकर्मी हर चौराहे तिराहों पर तैनात थे और हालात पर नजर रखे हुए थे।