संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
भारत बंद के आवाहन को लेकर आजमगढ़ में सुबह से ही काफी गहमागहमी दिखाई दी। किसानों के आंदोलन के समर्थन में आजमगढ़ में पहले से ही सभी विपक्षी राजनीतिक दलों की तरफ से समर्थन का ऐलान कर दिया गया था। जिसको लेकर अल सुबह से ही पुलिस प्रशासन ने जबरदस्त सक्रियता दिखाई। हालत यह थी कि सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स विपक्षी पार्टियों के नेताओं के दरवाजे पर पहुंच गई और सभी को घर के अंदर ही नजर बंद कर दिया गया। जिसको लेकर नेताओं में भी काफी नाराजगी थी वही खुद डीएम राजेश कुमार व एसपी सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारीगण व पुलिस फोर्स पूरे हालात का जायजा लेते रहे। जनपद के सभी प्रमुख चौराहों व तिराहों पर फोर्स तैनात कर दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ बंद के असर का सवाल है तो आजमगढ़ शहर के मुख्य चौक समेत आसपास की सभी मार्केट पूरी तरीके से खुली रही और बंद का कहीं कोई असर नहीं दिखाई दिया। व्यापारी गण लॉकडाउन के चलते पहले से हुए नुकसान को ध्यान में रखकर फिलहाल बंदी के मूड में कहीं नहीं दिखाई दिए। डीएम व एसपी ने बताया कि बंद का कहीं कोई असर नहीं है और सभी चीज सामान्य गति से चल रहा है मार्केट में पूरी तरीके से गहमागहमी है और सुबह कुछ नेताओं को घरों में ही नजरबंद कर दिया गया है। प्रशासन पूरी तरीके से तत्पर है कि कहीं बंद के नाम पर कोई अराजकता ना फैले।