Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News: ग्रामीणो की शिकायत पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जांच करने पहुंची टीम

संवाददाता नूर मोहम्मद

अतरौलिया। बता दें अतरौलिया थानाक्षेत्र के भेदौरा गांव के ग्रामीणो की शिकायत पर दिनांक 27 जून को नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम गांव में पहुंची। जांच टीम ने लोगो का राशन कार्ड नम्बर सहित बयान नोट किया। इस जांच में लोगो मे कोटेदार के प्रति भारी आक्रोश दिखा। लोगो ने गांव में ही ‘कोटेदार को सस्पेंड करो’ का नारा लगाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बताते चलें कि दिनांक 7 जून को भेदौरा के ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री कार्यालय को एक पत्र के माध्यम से राशन वितरण में हो रही घटतौली के मामले को अवगत कराया था।

विरोध प्रदर्शन करतीं महिलाएं

जिसपर मुख्यमंत्री कार्यालय से जिलाधिकारी आज़मगढ़ को जांच कराने का निर्देश दिया गया। जिसके क्रम में 27 जून को जांच टीम ने पहुंचकर जांच किया। मीडिया से बातचीत करते हुए गांव के ही हेमंत कुमार ने बताया कि कोटेदार राशन वितरण में घटतौली करते हैं और प्रति यूनिट 1 किलोग्राम राशन काटते हैं। वहीं राशन 3 से 4 रु. प्रति किलोग्राम देते हैं। गांव के विजय कुमार ने बताया कि उनके घर मे 6 यूनिट है और 24 किलोग्राम राशन मिलता है, जबकि मानक के अनुसार उन्हें 30 किलोग्राम राशन मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जो सरकार द्वारा फ्री में राशन वितरित किया जा रहा है उसमें उन्हें केवल 20 किलोग्राम राशन मिलता है, जबकि मानक के अनुसार 30 किलोग्राम राशन मिलना चाहिए। ऐसे ही तमाम लोग थे जिनकी कोटेदार से कुछ न कुछ शिकायत थी। कुछ लोगो की शिकायत राशन वितरण में हो रही घटतौली से थी तो कुछ लोग कोटेदार के व्यवहार से नाराज थे। उनमें बहुत कम लोग ऐसे भी थे जिनको पूरा राशन मिल रहा था।

कोटेदार की जांच कर रहे नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी आज़मगढ़ के निर्देश पर वह कोटा की जांच करने के लिए आये हैं। उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहले भेदौरा गांव की हरिजन बस्ती में बयान नोट किया गया ततपश्चात मुस्लिम बस्ती का बयान नोट किया गया और आखिरी में राजभर बस्ती में बयान नोट किया गया। हम लोगो ने जांच पूरी कर ली है और लोगो का जो भी बयान है उसे सुरक्षित रख लिया गया है। जल्द ही हम इसे जिलाधिकारी महोदय को सौप देंगे। जांच टीम में नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, आर. ओ. देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रताप यादव और कॉन्स्टेबल विजय यादव मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स