Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkernager News: बिना दस्ताना पहने ईवीएम का बटन नहीं दबा सकेंगे मतदाता

अंबेडकरनगर: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के बीच चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग तैयारियां मुकम्मल करने में जुट गया है। इस बार चुनाव का नजारा काफी बदला नजर आएगा। जिले के सभी 2075 मतदान केंद्रों पर जहां मतदानकर्मी पीपीई किट पहने मुस्तैद नजर आएंगे, वहीं बिना मॉस्क लगाए व तापमान की जांच कराए मतदाताओं को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।

इतना ही नहीं मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने से पहले दस्ताना पहनना होगा। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी हेड शील्ड व मास्क पहने नजर आएंगे। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय ने व्यवस्था शुरू कर दी है।विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों का नजारा अस्पतालों जैसा दिखेगा। कोरोना महामारी के बीच इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ ही जिला प्रशासन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर आ रहा है।

मतदान केंद्र पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी चिकित्सकों की तरह पीपीई किट पहने नजर आएंगे। वे कोरोना के संक्रमण में न आएं, इसके लिए उनकी सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त किया जा रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी भी मास्क के साथ ही हेडशील्ड पहने होंगे। मतदान केंद्रों को जहां पहले से सैनिटाइज करने की व्यवस्था होगी, वहीं मतदान के दिन भी समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा। मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन पूरी सख्ती से कराया जाएगा।

इतना ही नहीं मतदाता को मतदान केंद्र पर प्रवेश से पहले मास्क लगाना होगा और वहां मौजूद कर्मचारी से अपने शरीर के तापमान की जांच भी करानी होगी। इसके बाद ही वे अंदर जा पाएंगे। बिना दस्ताना पहने मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने की छूट नहीं होगी। दस्ताने की सुविधा मतदान केंद्र पर ही उपलब्ध होगी। इसके लिए जिले में निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है।कोरोना महामारी के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव में जरूरी व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया जा रहा है ताकि मतदान कर्मियों, मतदाताओं व सुरक्षाकर्मियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए जिले में जल्द 9330 शीशी हैंड सैनिटाइजर, 55 हजार 980 थ्री-प्लाई मास्क, 8500 पीपीई किट, 8500 फेस शील्ड उपलब्ध होगा।

मतदाताओं के लिए 14 लाख 36 हजार 800, पोलिंग पार्टी के लिए 9330 व पुलिस पार्टी के लिए 34 हजार दस्ताने उपलब्ध कराये जाएंगे। इसके अलावा सभी 2075 मतदान केंद्रों पर शरीर का तापमान मापने के लिए थर्मामीटर भी उपलब्ध रहेगा। निर्वाचन आयोग एक तरफ जहां मतदान कर्मियों व मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है, वहीं पोलिंग एजेंट बनाने को लेकर भी विशेष गाइडलाइन जारी की गयी है। विधानसभा चुनाव में उन्हीं को एजेंट बनाया जाएगा जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवायी हो। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय ने सभी राजनीतिक पार्टियों को भी दिशा-निर्देश जारी किया है। चुनाव में कोरोना गाइडलाइन का पूरी गंभीरता से पालन कराया जाएगा। किसी तरह की मनमानी नहीं चलेगी।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को कोराना गाइडलाइन का पालन कराते हुए संपन्न कराने के लिए तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए जल्द ही जिले में जरूरी सामग्री उपलब्ध हो जाएंगी। कोरोना संक्रमण का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम अशोक कुमार कनौजिया अशोक कुमार कनौजिया

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स