संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के निकट विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम सभा सोल्हवा निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक परमहंस यादव के निधन व ग्राम सभा शहाबुद्दीनपुर में पूर्व प्रधान महेश गौतम के आकस्मिक निधन व गुलाब गौतम के पिता के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने एवं ग्राम सभा मुड़ियारी में बलवन्त यादव के भतीजी के शादी व ग्राम सभा परसनपुर में प्रेमचन्द गौतम के पुत्र के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल व ग्राम सभा भरतपुर में कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त |इस मौके पर सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,रविन्द्र यादव,मायाराम गौतम,रामप्यारे निषाद,रमेशचन्द्र गौतम,कृष्ण कुमार पाण्डेय,संजय गौतम,राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी,विन्ध्याचल प्रजापति,राम आशीष,कन्तराज चौरसिया,फूलचन्द्र गौतम,बृजेश मौर्य,जगदीश गौतम,बाकेलाल गौतम,रामराज गौतम,श्यामसुंदर गौतम,अन्नू कन्नौजिया,रमेश गौतम,पप्पू गौतम,लालजीत गौतम आदि मौजूद रहे|