Ambedkernager News बसपा कार्यकर्ताओं शुभचिन्तको,समर्थकों,कार्य पर रणजीत बिचार विमर्श महत्वपूर्ण बैठक पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र कटेहरी के ग्राम सभा केशवपुर एवं ग्राम सभा टिकरी(धरमगंज)में शुभचिन्तको,समर्थकों,कार्यकर्ता साथियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई|बैठक में बोलते हुए बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक/पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने मौजूद शुभचिंतक,समर्थक व कार्यकर्ता साथियों से भावी रणनीति पर विचार विमर्श कर विस्तार पूर्वक चर्चा की|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि इस देश में जन्में सन्तों गुरुओं महापुरुषों की विचारधारा को अपना कर उनके बताये हुए सिद्धांतों पर चलना चाहिए जिससे पूरे समाज का भला हो सकें| हम सभी साथियों को यह निश्चय कर लेना चाहिए कि आने वाले पंचायत चुनाव में जो बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी एवं मान्यवर कांशीराम साहब के विचारों पर चलता हो ऐसे लोगों को चुनाव लड़ाने का कार्य करना है जिससे आने वाले दिनों भारी संख्या में जिला पंचायत जिताकर जिले की कुर्सी पर कब्जा जमाना है|
मौजूद समर्थकों,शुभचिन्तको एवं कार्यकर्ताओं साथियों ने पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया तथा बहुत दिनों के बाद पूर्व सांसद से मिलकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किये एवं उपस्थित जनसमूह ने अपने गाँव पर आने के लिये धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया|इस दौरान बसपा नेता अविनाश चौधरी,रामहेत पंकज,जुग्गीलाल गौतम,प्रधान रामजीत,गजराज मिश्र,अजय गौतम एडवोकेट,रामदास,संजय गौतम,बी.पी.गौतम,नरसिंह गौतम,लालमन प्रधान,सन्तराम गौतम,दीपक कुमार,गंगाराम पासवान,नीरज भारती,प्रेम सागर प्रजापति,मोहित कुमार,कृष्ण कुमार पाण्डेय,रमेशचन्द्र गौतम,अरविन्द गौतम,राजेन्द्र प्रसाद,राम अजोर,रामजनम,प्रेमचंन्द,जयस राम,रामजीत,महादेव,वीरेन्द्र कुमार,जंगबहादुर उर्फ गुड्डू,राम सजीवन,रोशन लाल,विजय कुमार,रामप्रताप, कुमार,रामजीत,अजय तिवारी,श्यामचरन,नन्द कुमार,मदनलाल,बाकेलाल गौतम आदि बडी संख्या में लोग मौजूद रहे|