संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जिले के विधानसभा क्षेत्र आलापुर के निकट बिकास खण्ड जहांगीरजंग अंतर्गत ग्राम सभा चाढ़ीपुर कला में बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत पद के भावी प्रत्याशी राम पलट गौतम ने फीता काटकर किया उद्घाटन।आपको बता दें कि टूर्नामेंट में मौजूद खिलाड़ियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए। मुख्यअतिथि समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत पद के भावी प्रत्याशी राम पलट गौतम ने क्रिकेट मैच का उद्घाटन फीता काटकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद का मानव जीवन में बहुत ही महत्त्व है क्योंकि खेल कूद से आपसी भाईचारा पैदा होता है और इन्सान का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है और स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है ।निश्चित तौर पर उसके साथ साथ में गाँव के युवाओं में ऐसी प्रतिभाएं होती है जो अच्छी प्रतिभा का प्रसारण कर सकतीं है लेकिन उनकों मौका नहीं मिल पाता है लेकिन गाँव में इस तरह का आयोजन करके उनकों अपनी प्रतिभा को विखेरने का अपनी प्रतिभा का निखरने का अच्छा मौका मिलता है और गांव से ही निकलकर लोग ऊंचाइयों तक पहुँचने का काम करते हैं मै ऐसे तमाम खिलाड़ियों के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त करता हूँ कि मेरे साथियों गाँव से निकल करके जिला स्तर पर,प्रदेश स्तर पर,राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढे़ उनके प्रति शुभकामना व्यक्त करता हूँ।और वही गांव गांव मे जा कर शुरू किया जनसंपर्क।
इस मौके पर बाल बाल क्रिकेट टूर्नामेंट चाढी़पुर कला के अध्यक्ष रंजीत गौतम उपाअध्यक्ष मिथिलेश गौतम ,कोषाध्यक्ष विनय गौतम ,सहायक राज गौतम आशीष गौतम नितेश कुमार संदीप माइकल गोलू लाईन मैन,सुधाकर देवराज पुष्पराज भास्कर धर्मेन्र्द अच्छेलाल जोगिन्र्द सहित कई क्रिकेटर टीम मौजूद रहे।