Breaking News

Ambedkar Nagar : आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान संस्था की अनोखी पहल

पंकज कुमार । अम्बेडकरनगरजिले तहसील आलापुर क्षेत्र आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान परसौली माडरमऊ आलापुर अम्बेडकरनगर उ.प्र.सामाजिक संस्था विगत 2वर्षो से चल रही है।संस्था हमेशा वही कार्य की है जो समाज के हित में हो,ग्राम-परसौली निवासी हरीलाल पत्नी सुभागी के मौत के उपरान्त तेरहवीं के अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

ग्राम सचिव आशा उपग्रामसचिव रूकमा,चमेली भारती के अगुवाई में पौधारोपण किया गया।संस्था के अध्यक्ष घनश्याम वृक्षारोपण करने के बाद लोगों से अपील की कि आप सभी कोई भी अवसर हो सादी- विवाह, जन्मदिन, सालगिरह या तेरहवीं उस पर एक वृक्ष लगा कर उस अवसर को अमर करे और पर्यावरण को बचाने का कार्य करे। इसी उद्देश्य को लेकर तेरहवीं के अवसर पर वृक्ष लगाकर माता की ममता को अमर कर कहा कि अब तक माताजी की क्षत्रछाया में थे अब इस वृक्ष की देखभाल करें ताकि माता की ममता से दूर नहीं रहेंगे।संस्था का कहना है कि इससे जहाँ उनकी यादें जुड़ी रहेंगी,वही दूसरी तरफ हमारा पर्यावरण 

भी स्वच्छ बना रहेगा
इस प्रकार इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष घनश्याम, उपाध्यक्ष चंद्रबली मौर्य, प्रबंधक मेवालाल गौतम, उपप्रबंधक डॉ अमरजीत, प्रदेश सलाहकार गौरीश कुमार,सचिव रोहित कुमार, प्रदेश सचिव अवधेश कुमार, उपप्रदेश सचिव रघुवर, जिला सचिव अम्बेडकरनगर निशा यादव,व्यवस्थापक सुनील कुमार,कोषाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार, मंडल अध्यक्ष अयोध्या रमेश मौर्य,मंडल प्रभारी अयोध्या राजेश राजन,मंडल प्रभारी गोरखपुर राम विशुन,ग्राम सचिव राजू, दीपचंद यादव, रवि पाल, विशाल पाल, गोविंद कुमार, संस्था के जिम्मेदार साथी रामप्रवेश मौर्य के साथ महिला सशक्तिकरण अध्यक्ष सोनिया भारती महिला सशक्तिकरण उपाध्यक्ष चमेली भारती, ऑफिस इंचार्ज बंदना,पूनम यादव अध्यापिका संगीता देवी,विद्या देवी,मंजू देवी,लक्ष्मी देवी, के साथ संस्था के सभी जिम्मेदार साथी मौजूद रहे

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स