अम्बेडकर नगर न्यूज : दो सगे भाइयों ने नीट परीक्षा में चयनित क्षेत्र का किया नाम रोशन
संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जनपद के आलापुर तहसील क्षेत्र के न्यौरी निवासी दो सगे भाइयों ने नीट परीक्षा में चयनित होकर माता पिता के साथ ही अपने जिले एवं गांव का नाम रोशन किया ।
आपको बता दें कि आलापुर तहसील क्षेत्र के न्यौरी निवासी दो सगे भाइयों ने एक साथ नीट परीक्षा में चयनित होकर अपने गांव के साथ-साथ अपने जिले का नाम रोशन किया ।
दोनों सगे भाई मुंबई में रहकर ही अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और इस बार दोनों भाइयों ने एक साथ नीट परीक्षा को पास को पास किया है।
जियाद फारुकी ने अपने दूसरे प्रयास में नीट परीक्षा पास किया तो वहीं पर उनके भाई मिकदाद फारुकी ने अपने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा को पास कर लिया।
दोनों भाइयों ने अपने बड़े पिता मशहूर चिकित्सक स्वर्गीय डॉक्टर नजरुल इस्लाम फारूकी को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि हम लोग चिकित्सक बनकर गरीब असहाय सहित सभी लोगों की सच्ची मानवता से सेवा करना चाहते हैं।
जियाद फारूकी पुत्र स्वर्गीय इमादउल इस्लाम फारुकी ने 635 अंक प्राप्त करते हुए नीट परीक्षा को पास किया एवं मिकदाद फारुकी पुत्र स्वर्गीय इमादउल इस्लाम फारूकी ने 614 अंक प्राप्त करते हुए नीट परीक्षा को पास किया।
न्यौरी निवासी दोनों सगे भाइयों ने मुंबई में पढ़ाई करते हुए नीट परीक्षा को पास किया।
दोनों ने दूरभाष पर संवाददाता को अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता एवं माता तथा अपने गुरुजनों को दिया।
दोनों भाइयों की सफलता पर उनके पैतृक गांव न्यौरी में जश्न का माहौल है। उनके चाचा वरिष्ठ सपा नेता शमशाद फारुकी, ब्लाक प्रमुख रामनगर विकास यादव, चिकित्सक डॉ शानी हसनैन, वरिष्ठ समाजसेवी जैद फारूकी, शादाब फारुकी, गजाली फारूकी, सैयद आफताब आलम, सदस्य क्षेत्र पंचायत फैज फारुकी, मोहम्मद फारूकी, सहित गांव के सभी लोगों ने उनकी सफलता पर दूरभाष के माध्यम से बधाई देते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।