Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजः इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

संवाददाता पंंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले मे मतदान में बढ़चढ़कर भागीदारी जहाँ देश के प्रत्येक मतदाता की नैतिक जिम्मेदारी है ।तो वहीं लोकतंत्र और राष्ट्रीयता के जीवंत स्वरूप को शाश्वत बनाये रखने का अनिवार्य उपागम है।जिसके बिना राष्ट्र निर्माण की संकल्पना साकार नहीं हो सकती।”ये उद्गार गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने व्यक्त किया।श्री सिंह आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा और मतदाता जागरूकता रैली को सम्बोधित कर रहे थे।

 

गौरतलब है कि जिले के सुदूर पूर्वांचल में स्थित और कि भारत के स्वाधीनता संग्राम के संघर्ष का गवाह गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर पहले से जहाँ शिक्षण-अधिगम के साथ-साथ सामाजिक एवम राष्ट्रीय महत्त्व के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है वहीं आज की तीन किमी से अधिक लम्बी तिरंगा यात्रा और मतदाता जागरूकता रैली कदाचित अयोध्या मण्डल में पहली सफल और बेमिसाल रैली कही जाए तो गलत नहीं होगा।
इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ तारा वर्मा ने जहाँ सफल रैली के आयोजन हेतु विद्यालय परिवार की भूरि भूरि प्रशंशा की वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ,तेंदुआईकला की प्रधानाचार्या विद्यावती ने बतौर नोडल सफल आयोजन हेतु आयोजक प्रधानाचार्य और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं ज्ञापित की।

 

ध्यातव्य है कि रैली में 50 मीटर लंबे तिरंगा और 50-50 मीटर की अनेक चुनरियों को हाथों में थामे विद्यार्थियों के दल की अगुवाई कलर पार्टियों के साथ-साथ मार्ग में रक्षा करने का कार्य पुलिस जवानों के साथ स्वयम हनुमान,गणेश और अन्य देवी देवताओं के गणवेश में साक्षात सरस्वती भी कर रहीं थीं,जोकि रैली के मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा।इसके अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयराज मिश्र द्वारा रैली का संचालन और ओजस्वी वक्तव्य भी विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु किसी टॉनिक से कम नहीं रहा।

 

अम्बेडकर नगर न्यूजः इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैलीगौरतलब है कि आज की इस ऐतिहासिक रैली को पूर्वाह्न 11 बजे कॉलेज द्वार से प्रबन्धक सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह,जीविनि तारा वर्मा,प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय,प्रधानाचार्य सतीश कुमार पांडेय व महाविद्यालय के प्रबन्धक इंजीनियर सुरेंद्र नाथ सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर ब्रह्मस्थान से होते हुए बाया हनुमानगढ़ी टीपी चौक राजेशहरयारपुर टाउन एरिया क्षेत्र के लिए रवाना किया गया।रैली में 3000 से अधिक विद्यार्थियों की संख्या जहाँ और उनका अनुशासन जहाँ क्षेत्रवासियों के लिए रोचकता व आकर्षण का केंद्र रहा वहीं स्थानीय थाने की पुलिसिंग भी बेहतरीन रही।रैली के सफल आयोजन के उपरांत सभी बच्चों की मिष्ठान्न वितरण करते हुए आगन्तुकों के प्रति आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि राजेश मिश्र ने किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स