Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूजःकॉलेज मे सीडीयस जनरल विपिन रावत की श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया याद

संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरंज अन्तर्गत चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर मे मां भारती के अमर बलिदानी सपूत सीडीयस जनरल विपिन रावत की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ।और पुष्प गुच्छ अर्पित करने के बाद कैंडल मार्च निकाला गया।

 

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ 99 यूपी बटालियन यनसीसी के सूबेदार मेजर अफजल खान हवलदार हरिकेश यादव,एवं प्रधानाचार्या डॉ सुषमा सिंह उपस्थित रहे। ।प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती सुषमा सिंह ने कहा कि देश जनरल विपिन रावत के बलिदान को हमेशा याद रखेगा जिन्होंने अपना जीवन भारत माता की सेवा में लगा दिया । इस मौके पर शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह,विजय प्रजापति, लक्ष्मण सिंह,जगदम्बा प्रसाद, अर्चना त्रिपाठी, एकता, सत्येन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह कामना राय , साधना पांडेय, मंजू सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

अम्बेडकर नगर न्यूजःकॉलेज मे सीडीयस जनरल विपिन रावत की श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया याद

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स