Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज :  गरीब असहाय लोगों को ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया कंबल वितरण कंबल पाकर ग्रामीणों के खुशी से चेहरे खिल उठे

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जनपद के तहसील जलालपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा अरई में प्रधान आशा त्यागी एवं प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र त्यागी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।अम्बेडकर नगर न्यूज :  गरीब असहाय लोगों को ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया कंबल वितरण कंबल पाकर ग्रामीणों के खुशी से चेहरे खिल उठे

आपको बता दें कि प्रधान द्वारा गरीब असहाय, निराश्रित, विधवा एवं विकलांग लाभार्थियों को कंबल दिया जा रहा है।प्रधान आशा त्यागी द्वारा निरंतर अपने सम्मानित जनता के लिए, उनकी मदद एवं सेवा के लिए, अग्रणी भूमिका रहती है, प्रधान आशा त्यागी एक पढ़ी-लिखी महिला हैं। उन्हें भली-भांति सम्मानित जनता की शिक्षा व्यवस्था, सहायता के लिए, संक्रियता अच्छी तरह ज्ञात है, इसलिए वे अपने समाज एवं जनहित के कार्यों के लिए, काफी जागरूक हैं। प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र त्यागी ने बताया कि हम लोग निरंतर ऐसे ही छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से, सभी छोटी-बड़ी जन समस्याओं को, एक-एक करके हल करने का प्रयास करेंगे। सभी देव तुल्य सम्मानित जनता से आग्रह किया कि आप सब लोग अपना प्यार और आशीर्वाद इसी प्रकार हम पर बनाए रखिए, आप लोगों के धैर्य एवं सहयोग से अपने ग्राम सभा का पूरा विकास करने का अथक प्रयास करूंगा। इसी बीच जैसे प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि को पता लगा जयदीप विश्वकर्मा की माता जी का तबीयत खराब है, वह कंबल वितरण कार्यक्रम में नहीं आ सकती हैं।उन्होंने फौरन जयदीप विश्वकर्मा के घर पहुंच कर उनकी माता जी का हाल जाना,।और उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपने हाथों से कंबल दिया, और किसी भी समस्या के लिए तुरंत बताने के लिए आग्रह किया है, जब किसी प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि की सोच इतनी अच्छी होती है। तो उस ग्रामसभा का विकास अपने आप होने शुरू हो जाता है,क्योंकि किसी ग्राम सभा की उन्नति एवं विकास के लिए व्यक्तियों में अच्छी मानसिकता और अच्छे विचार का होना बहुत ही जरूरी है।, ऊंची सोच और ऊंचे विचार इंसान को सफलता की ओर ले जाते हैं। छोटी सोच और कुत्सित विचार, इंसान को हमेशा अवउन्नती की ओर ले जाते हैं,इसलिए निंदा करने वालों पर ध्यान ना देकर सदैव अच्छे कार्यों को करते रहना चाहिए, ऐसी प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि की मानसिकता है। जो किसी भी इंसान, गांव और राष्ट्र को सदैव उन्नत की शिखर की ओर ले जाने के लिए आवश्यक है।अम्बेडकर नगर न्यूज :  गरीब असहाय लोगों को ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया कंबल वितरण कंबल पाकर ग्रामीणों के खुशी से चेहरे खिल उठे

इस मौके पर गया प्रसाद, ओमकार मौर्य, बेइला, सिंगारी देवी, राम सिंगार मौर्य, शेखा देवी, मोहम्मद जलालुद्दीन, कैलाशी देवी, जयदीप विश्वकर्मा, राम पराग, रामदास, दिलीप कुमार, किशन कुमार, अनरुध यादव एवं संक्रिय युवा समाजसेवी संदीप यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: